What Is an MBA? All About the MBA Courses full details
दोस्तो career के दृष्टि से MBA एक अच्छा कोर्स माना जाता है। वही आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में बेहतरीन career बनाना चाहते है तो आपको MBA कोर्स करना चाहिए यानि (Master of Business Administration) यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन मैनेजमेंट कोर्स हैं? मलटिनेशनल कम्पनि में MBA कोर्स करने वाले प्रोफेशनल की डिमांड काफी ज्यादा है और इसमें जॉब की बहुत सारे ऑप्शन मोजूद हैं। दोस्तो MBA कोर्स एक बेहतरीन बिजनेसमैन बनने की स्किल डेवलप करता है और इसके साथ- साथ आपको एक बेहतर बिजनेसमैन बनने के कई सारे गुन सीखने को मिलते हैं. दोस्तो इस ब्लॉग में MBA कोर्स से रिलेटिव बहुत सारी जानकारी आपको पढने को मिलेगा। तो सबसे पहले समझ लिजिए कि इस ब्लॉग मे वह कौन-कौन से महवपूर्ण पॉइंट है जो आपको जानना चाहिए।
1. एमबीए कोर्स क्या है?
दोस्तो यह एक दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है ज कि 4 सेमेस्टर में डिवाईडेड है हर साल 2 सेमेस्टर व Exam देना होता है। और Student को सभी सेमेस्टर Clear करने होते है दोस्तो मैनेजमेंट फिल्ड में MBA कोर्स दुसरा प्राव है पहला कोर्स BBA उसके बाद MBA है
MBA का FULL From होता है। (Mater of Business Administrations).
इस कोर्स में आपको बिजनेस से रिलेटिव जानकारी दि जाती है। MBA कोर्स के पहले साल में मैनेजमेंट के तमाम सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है। इसके बाद दुसरे साल में किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन कराए जाते हैं।
MBA में Career बनाने के लिए आप जिस भी ब्रांच मे जाना चाहते है. उस ब्रांच से MBA कोर्स करना होगा मान लिजिए अगर आपको HR के फिल्ड मे जाना है तो आपको MBA IN HR करना होगा। इसी तरह आपको इंन्टरनेशनल बिजनेस के सेक्टर में जाना है तो आपको MBA in international करना होगा ध्यान रखिए MBA करने के बाद मलटिनेशनल कम्पनि में जॉब कर सकते है। या फिर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
2. क्या क्वॉलिफ़िकेशन चाहिए?
दोस्तो एमबीए में एडमिशन लेने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है क्योकि ग्रेजुएशन के बाद हि आप इस कोर्स मे एडमिशन ले सकते है। देखिए इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन में मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए किसी किसी प्राइवेट कॉलेज मे इससे कम या ज्यादा मार्क्स पर भी एडमिशन मिलता है ध्यान रखिए ग्रेजुएशन आपने किसी भी स्ट्रीम से की हो.
आप एडमिशन ले सकते है ग्रेजुएशन में आपका आर्ट्स कॉमर्स या साइंस है आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है अगर आपने BBA किया है तो आपको MBA करने में बहुत हेल्प होगी क्योकि आप जरूरत और मैनेजमेंट स्किल पहले ही सीख लेते है तो आपको MBA करने के बाद बेहतर प्रोफेशनल बन जाएंगें.
3. एमबीए में एडमिशन कैसे मिलेगी.
इसके बाद जानते है MBA में एडमिशन कैसे मिलेगी दोस्तो इसमे एडमिशन लेने के निए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा तभी आपको एडमिशन मिल पाएगी आप चाहे तो MBA प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है और गवर्नमेंट कॉलेज से मी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन आपको कम मार्क्स होने पर मी मिल जाएगी वही अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बता रहा हूँ जिसके थ्रू आप MBA कर सकते हैं।.
1. Common Admission Test (CAT)
2. Xavier Aptitude Test (XAT)
3. Management Aptitude Test (MAT)
4. MICA Admission Test (MICAT)
5. Graduate Management Aptitude Test (GMAT)
6. Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)
7. Common Management Admission Test (CMAT)
8. Institute of Rural Management Anand (IRMA)
9. Mumbai Business School Entrance Exam (MBS)
10. AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS (ATMA)
11. NMIMS Management Aptitude Test (NMAT)
12. Symbiosis National Aptitude Test (SNAP)
13. Graduate Record Examinations (GRE)
14. ICFAI Business Studies Aptitude Test (IBSAT)
15. Tata Institute of Social Sciences (TISSNET)
दोस्तो एंट्रेस एग्जाम क्लियर करने के बाद MBA कॉलेज ग्रुप डिसक्शन और पर्सनल इंटरव्यू के बाद एडमिशन देते है।
4. कोर्स करने में फीस कितनी लगती है?
अब जानते है कोर्स करने में फीस कितनी लगती है दोस्तो फीस की बात की जाए तो कॉलोज या यूनिवर्सिटी डिफरेंट होता है और सभी का बताना मुमकिन नहीं है क्योकि इंडिया में MBA की फीस कॉलेज के स्तर पर बदलती रहती है फिर मी कुछ कॉलेज की फीस बता रहा हूँ.
इंडिया में किसी भी अच्छे इन्स्टिट्यूट् से कोर्स करने में 10 से 30 लाख हो सकती है सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज से कम होती है IIM में MBA के लिए सलाना फीस 15 से 28 लाख होती है वही सरकारी कॉलेज में MBA की फीस 50,000 से 1 लाख तक हो सकती हैं।.
5. टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं?
अब जानते है MBA के लिए टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं।
   1. Indian
Institute of Management, Bangalore.
   2. Indian
Institute of Management, Lucknow.
3. Indian Institute of Management, Ahmedabad.
4. Indian Institute of Management, Calcutta.
   5. Indian
Institute of Management, Udaipur.
   6. IIM
Raipur - Indian Institute of Management, Chhattisgarh.
   7.
Department of Management Studies, IIT Delhi.
8. IIM Indore - Indian Institute of Management.
6. इस कोर्स का सिलेबस क्या है?
अब जानते है इस कोर्स का सिलेबस क्या है दोस्तो MBA 2 साल का होता है जो कि 4 सेमेस्टर में बाँटा हुआ है 1st सेमेस्टर की बात करो तो इसमें.
1st Year Syllabus.
-
Organization Behavior
- Marketing Management
- Quantitative Methods
- Human Resource Management
- Managerial Economics
- Business Communication
- Financial Accounting
- Information Technology Management
वही 2nd सेमेस्टर की बात करे तो इसमें।
2nd Year Syllabus
- Organization Effective and Change
- Management accounting
- Operation management
- Management Science
- Economic environment of business
- Marketing research
- Financial management
- Management of information system
वही 3rd सेमेस्टर की बात करे तो इसमें।
3rd Year Syllabus
- Business
Ethics and Corporate Social Responsibility
- Strategic Analysis
- Legal environment of business
- Elective course Responsibility
- Strategic Analysis
- Legal environment of business
- Elective course
वही 4th सेमेस्टर की बात करे तो इसमें।
4th Year Syllabus
- Project study
- International Business Environment
- Strategic management
- Elective
course
7. स्पेशलाइजेशन कोर्स कौन-कौन से हैं?
इसके बाद जानते है MBA में स्पेशलाइजेशन कोर्स कौन-कौन से होते है दोस्तो MBA के दो वर्ष के - कोर्स में स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के सभी विषयों की डिटेल से पढ़ाई कराई जाती है जिसमे उसे MBA कोर्स पूरा करना है अपने द्वारा चुने हुए विषय में वह मास्टर डिग्री प्राप्त करता है यहाँ पर टॉप स्पेशलाइजेशन कि लिस्ट बता रहा हूँ। इसे सुनकर आप अपने MBA कोर्स में अपना करियर बना सकते है।
8. जॉब कहाँ और कैसे मिलेगी?
अब जानते है MBA करने के बाद जॉब कहाँ और कैसे मिलेगी दोस्तो अगर आप MBA करने के बाद जॉब करना चाहते है तो आपके लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है इसके बाद आप प्राइवेट या गवर्नमेंट कम्पनी दोनो में से किसी में जॉब ले सखते हैं मैं आपको कुछ जॉब प्रोफाइल बता रहा हूँ।
जिसमे IT Manager, Management Analyst, HR Manger, financial advisor आदि बन सकते है दोस्तो अगर आप जानना चाहते है कि जॉब कहाँ मिलेगी तो वह है मनु फेक्चरी, कंज्यूमर गुड्स हेल्थकेयर एनर्जी मीडिया के रियल स्टेट दोस्तो ध्यान रखिए कि आप जिस स्पेशलाइजेशन से MBA करते हैं आपको उसी फील्ड में जॉब मिलेगी
9. इसमें सैलरी कितनी मिलती है?
अब जानते है इसमे सैलरी कितनी मिलती है MBA के बाद सैलरी कितनी मिलेगी ये कई फेक्ट्स पर डिपेंट करता है। जैसे किसी भी स्टूडेंट ने किस स्पेशलाइजेशन को चुना है स्टूडेंट का इस फील्ड में एक्सपीरियंस कितना है स्टूडेंट ने किस कॉलेज से पढाई की है उस कॉलेज का प्लेसमेंट कैसा हैं।
स्टूडेंट किस कम्पनी में काम कर रहा है तथा उसका पोस्ट क्या है मैं आप को स्पेशलाइजेशन के आधार पर MBA स्टूडेंट की सैलरी डीटेल्स बता देता हूँ क्योकि स्पेशलाइजेशन पर हि निर्भर करता है कि आप फ्यूचर में किस प्रकार की जॉब करेंगे और सैलरी कितनी मिलेगी
सबसे पहले MBA फाइनेंस में 2 लाख से 12 लाख रुपए वार्षिक सैलरी होती है। वही MBA मार्केटिंग मैनेजमेंट में सैलरी 12 लाख से 18 लाख रूपए तक होती है। MBA हुमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट में 4 लाख से 18 लाख तक सैलरी होती है। वही MBA इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में सैलरी 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक होती है वही MBA लॉजिस्टिक मैनेजमेंट में 5 लाख से 9 लाख रुपए तर सैलरी हो सकती है।
10, एमबीए करने के बाद क्या करें?
इसके बाद जानते हैं MBA करने के फायदे क्या है दोस्तो MBA करने के कई फायदे है MBA करने से आप Finical Strong बनते हैं जो आपके करियर के लिए जरूरी है MBA कोर्स करने से आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स और लीडरशिप स्किल्स दोनो डेवलप होती है
जो आपके प्रोफेशनल सक्सेस के लिए important है MBA कोर्स करने के बाद आप एक अच्छी जॉब ही नही कर पाते है बल्कि बढिया सैलरी भी पाते है MBA कोर्स करने से आपके अंदर ऐसी स्किल डेवलप हो जाती है जिससे आप खुद का State OF Plant तैयार कर सकते हैं जिससे आपकी अलग पहचान बनेगी MBA कोर्स करने से आपके अन्दर मैनेजमेंट स्किल डेवलप होती है जिसकी बहोत जरूरत है आज के मार्केटिंग बिजनेस और इंडस्ट्री वालों को.?
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब, इन एमबीए कोर्सेज के बारे में जानकर आपको कैसा लगा और आपने क्या सीखा? कृपया कमेंट करें और आपका मतलब किस विषय से है, आप किस कोर्स से संबंधित जानकारी चाहते हैं


